29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

जिस मद में लोन ले, उसी मद में पैसे का इन्वेस्टमेंट करें तभी होगी उन्नति: संजय गुप्ता

Must read

लखनऊ: लखनऊ में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल (Adarsh ​​Vyapar Mandal) एवं यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया (union bank of india) के संयुक्त तत्त्वाधान में संगम ट्राली, निकट जयहिन्द मार्केट, लालबाग में व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए “मेगा ऋण शिविर” का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने मेगा ऋण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया

इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक हिमांशु मिश्रा, यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया के मुख्य प्रबंधक अरविन्द मिश्रा, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष मो. शारिक ,जावेद खान, महामंत्री संजय त्रिवेदी ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम मुख्य रूप से मौजूद रहे

मेगा ऋण शिविर में 80 व्यापारी पहुँचे तथा व्यापारियों ने ऋण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा 5 व्यापारियों ने ऋण के लिए आवेदन किए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया इस मेगा ऋण शिविर मे युवा उद्यमियों के लिए ₹ 5 लाख तक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत बिना सिक्योरिटी एवं बिना ब्याज के लोन आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे तथा इसके अतिरिक्त व्यापारियों को मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ₹20 लाख रुपए तक के मुद्रा ऋण तथा महिला व्यापारियों एवं उद्यमियों को एमएसएमई योजना के अंतर्गत ऋण तथा व्यापारियों को हाउसिंग लोन गति के साथ प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश संजय गुप्ता ने कहा संगठन का प्रयास है कि व्यापारी सुगमता एवं सरलता से अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें तथा उनके व्यापार में पूंजी की कमी न होने पाए इसी उद्देश्य से इस ऋण शिविर का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा व्यापारी जिस मद में लोन ले ,उसी मद में पैसे का इन्वेस्टमेंट करें व्यापार में शत प्रतिशत उन्नति होगी।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने मौके पर मौजूद व्यापारियों से कहा लिए गए ऋण का समय से भुगतान करें,सिबिल स्कोर ठीक रखें, बैंक को अपना, दोस्त बनाएं निश्चित रूप से व्यापार बढ़ेगा। इस अवसर पर बोलते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा बैंक का उद्देश्य सभी पात्र व्यापारियों को अपने साथ जोड़ने तथा उनकी आर्थिक सहायता करते हुए उनको ऋण प्रदान करना है उन्होंने कहा यूनियन बैंक आफ इंडिया व्यापारियों का मित्र है तथा बैंक और व्यापारी एक-दूसरे के पूरक हैं। व्यापारियों की प्रगति से बैंक की भी प्रगति संभव है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article