चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) सीमा पर बढ़ते तनाव और देश में सैन्य सतर्कता के माहौल के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्वाभिमानी मराठा महासंघ (Swabhimani Maratha Mahasangh) ने भारतीय सेना को खुला और सशक्त समर्थन देकर पूरे देश में देशभक्ति का संदेश फैलाया है। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मराठा सुनील सागवान के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित विशेष प्रेस वार्ता के माध्यम से महासंघ ने न केवल अपने समर्थन की घोषणा की, बल्कि सेना के पराक्रम और बलिदान को सलाम भी किया।
इस अवसर पर सुनील सागवान ने कहा, “मराठा समाज का इतिहास शिवाजी महाराज से लेकर आज तक शौर्य और बलिदान की परंपरा का प्रतीक रहा है। जब भी देश पर संकट आया है, मराठा समाज सबसे पहले आगे आया है। आज भी हमारा हर सदस्य भारतीय सेना के साथ खड़ा है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम न केवल समर्थन करें बल्कि जनमानस को भी प्रेरित करें।”
इस प्रेस कांफ्रेंस का सावधान इंडिया न्यूज़ चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया, जिससे यह संदेश देश के कोने-कोने में पहुंचा। सागवान ने यह भी घोषणा की कि आगामी दिनों में महासंघ देशभर में “सेना सम्मान यात्रा” निकालेगा और हर जिले में शहीद स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं में राष्ट्रप्रेम और सेना के प्रति आदर की भावना जागृत हो।
यह आयोजन ऐसे समय में हुआ है जब देश की सीमाओं पर चुनौतीपूर्ण हालात हैं। मराठा महासंघ की यह पहल न केवल सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाएगी बल्कि आम नागरिकों को भी राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगी।