31.1 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में इंटरनेशनल साइबर ठगों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Must read

यूथ इण्डिया
प्रवीन कुमार इटावा

लखनऊ: गिरफ्तार साइबर अपराधियों (cyber thugs) के चीन, इंडोनेशिया और हांगकांग जैसे देशों के साइबर अपराधियों से रिश्ते मिले है जांच में विदेशी साइबर ठगो से हुई चैट में 100 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन कराए जाने का लालच दिए जाने के सबूत मिले। करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया। गिरफ्तार (arrested) साइबर अपराधी उत्तराखंड के देहरादून में एनडीए की तैयारी कर रहे थे जल्दी धन कमाने और शौख पूरा करने के लिय बने साइबर अपराधी।

इटावा, बलिया, बुलंदशहर और झांसी के रहने वाले हैं साइबर अपराधी, एक खाते में करीब 80 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया था जिसकी शिकायत पर जांच पर मामला खुला इटावा की कोतवाली और क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त रूप से की गिरफ्तारी। 6 मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, तीन पासबुक ,7 चेक बुक,दो आधार कार्ड,एक मेट्रो कार्ड,तीन पैन कार्ड ,13 एटीएम कार्ड,एक ड्राइविंग लाइसेंस,तीन क्यू आर कोड, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद।

साइबर क्राइम से जुड़ी हुई 32 शिकायतें नेशनल साइबर क्राइम ब्यूरो में दर्ज की गई थी जिसके बाद हुई जांच में गिरफ्तारी हुई है। जिस खाते में 80 लाख रुपए पाए गए हैं वह खाता बंधन बैंक में संचालित है इटावा के एसएसपी ने इंटरनेशनल साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 15000 का इनाम दिया है। एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एसपी क्राइम सुबोध गौतम के निर्देशन में सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कोतवाली यशवंत सिंह, उप निरी कृष्ण मुरारी, उप निरी काशिफ हनीफ, उप निरी दर्शन सिंह, एसओजी प्रभारी बेचन सिंह और सर्विलास प्रभारी नागेंद्र चौधरी, साइबर थाना प्रभारी रणबहादुर सिंह, का उपेन्द्र, का ब्रजेश गोला, का संदीप, का अनुज कुमार और पुलिस बल ने लाइन सफारी रोड से की गिरफ्तारी। एसएसपी ब्रजेश कुमार ने जनता से अपील की है कि किसी लालच में आकर बैंक से जुड़ी जानकारी किसी से साझा न करे और पुलिस या हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article