26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

इंटर के छात्र ने लगाई फाँसी मौत, परिवार में मचा कोहराम

Must read

नवाबगंज/गोंडा: टेन्ट व्यवसायी के बेटे ने फाँसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार नवाबगंज के मोहल्ला पड़ाव निवासी विनीत श्रीवास्तव आयु 19 वर्ष पुत्र विनोद श्रीवास्तव, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र था। सोमवार की रात करीब 10 बजे भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।

सुबह करीब 6 बजे जब परिजनों ने विनीत को जगाने की कोशिश की तो विनीत के कमरे से कोई जवाब नही मिला। पिता विनोद ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। विनीत का शव कमरे की छत में लगे कुंडे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस छात्र के मोबाइल और डायरी के सहारे मौत का राज फाश करने की कोशिश कर रही है।

नौजवान लडके के आत्महत्या कर लेने से घर में मातम छा गया है। मृतक की माँ पूनम श्रीवास्तव बदहवास हैं। परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक विनीत दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई विमल 22 वर्ष अभी अविवाहित है। मृतक के दोस्त शौर्य ने बताया कि सोमवार रात 10:40 बजे तक विनीत से उसकी बात हुई थी और वह बिल्कुल सामान्य और खुश नजर आ रहा था। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article