12 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

मेला रामनगरिया में सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान, डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस अधिकारियों ने किया भ्रमण

Must read

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela) में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी अमरपाल सिंह, मेला कोतवाली प्रभारी भोलेन्द्र चतुर्वेदी एवं मेला लिपिक संजय मिश्रा ने डॉग स्क्वाड के साथ पूरे मेला रामनगरिया क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग अभियान के दौरान मेला परिसर के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, दुकानों, अस्थायी निवास स्थलों और कल्पवास क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती गई। डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध स्थानों की बारीकी से जांच की गई, जिससे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

दुकानदारों व कल्पवासियों से संवाद

अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान दुकानदारों और कल्पवासियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सुविधा और शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सूचना देने की अपील

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने दुकानदारों और श्रद्धालुओं से अपील की कि यदि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही मेला को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सकता है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेला रामनगरिया में लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेकिंग अभियान का उद्देश्य श्रद्धालुओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना और असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर बनाए रखना है।

श्रद्धालुओं में सुरक्षा को लेकर संतोष

सघन चेकिंग अभियान और पुलिस की सक्रियता को देखकर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों में सुरक्षा को लेकर संतोष देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article