शासन के निर्देश पर 01 जनवरी से शाहजहांपुर।31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को जनपद में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करना रहा।
अभियान के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गलत नंबर प्लेट, बिना HSRP नंबर प्लेट लगे वाहनों तथा सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों की गहन जांच की गई। साथ ही वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग से बचाव और रात्रि में हेडलाइट के सही प्रयोग को लेकर जागरूक किया गया।
चेकिंग अभियान में कुल 257 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 3 वाहनों को विभिन्न थानों में सीज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हरिओम, यात्री/माल कर अधिकारी आर.पी. गौतम, यातायात उप निरीक्षक विनय कुमार पाण्डेय सहित परिवहन व यातायात विभाग का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।
अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाकर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
सघन सड़क सुरक्षा अभियान, 257 वाहनों का चालान, 3 सीज


