– बिना रिफ्लेक्टिव टेप वाले 2 वाहन भी पकड़े
– कुल 9 वाहनों पर कार्रवाई
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को परिवहन विभाग ने बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग (Intensive checking) अभियान चलाया। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने टीम के साथ सड़क पर कार्रवाई करते हुए कुल 9 वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की। 4 ओवरहाइट ट्रक सीज, ₹27 हजार जुर्माना किया गया।
चेकिंग के दौरान चार ओवरहाइट ट्रकों को पकड़कर सीज किया गया। इन पर ₹27,000 का जुर्माना लगाया गया। एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया, ₹24 हजार जुर्माना लगाया गया। एक ओवरलोड ट्रक को मौके पर ही सीज करते हुए उस पर ₹24,000 का चालान किया गया। बिना रिफ्लेक्टिव टेप वाले 2 वाहन भी सीज, ₹20 हजार जुर्माना,
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वाले दो वाहनों, जिन पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा था, को भी सीज किया गया। इन पर ₹20,000 का कुल जुर्माना लगाया गया।कर बकाया में 2 वाहन सीज, ₹32 हजार कर आरोपित किया गया। चेकिंग के दौरान कर बकाया पाए जाने पर दो वाहनों को सीज करते हुए ₹32,000 का कर आरोपित किया गया।


