फर्रूखाबाद: जिला मुख्यालय फतेहगढ़ (District Headquarters Fatehgarh) स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिलारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आगामी श्री रामनगरिया मेला जो 03 जनवरी से 03 फरवरी 2026 तक आयोजित होने जा रहा है—की व्यापक तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले की परंपरा, भीड़ प्रबंधन, सांस्कृतिक गतिविधियों, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण सहित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिलारी ने कहा कि श्री रामनगरिया सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि जिले की सांस्कृतिक धरोहर और आस्था का प्रमुख केंद्र है, इसलिए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंडाल के मंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों की तैयारियाँ पूरी सजगता और समयबद्ध ढंग से पूरी कर ली जाएं। मंच, बिजली व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली, बैठने की व्यवस्था, कलाकार आवास, बैकस्टेज प्रबंधन सहित हर छोटे-बड़े तत्व पर बराबर ध्यान दिया जाए, ताकि किसी भी कार्यक्रम में व्यवधान की स्थिति न बने। उन्होंने यह भी कहा कि श्री रामनगरिया की ऐतिहासिक मान्यता को देखते हुए उन सभी पारंपरिक कार्यक्रमों को प्रमुखता से शामिल किया जाए, जिनके लिए यह मेला वर्षों से प्रसिद्ध रहा है।
जिलाधिलारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मेले की परिधि में स्वच्छता, सुरक्षा, रोशनी, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सकीय सहायता और खोया-पाया केंद्र जैसी व्यवस्थाएँ पहले से बेहतर रूप में उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारी स्वयं स्थल का निरीक्षण कर अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। साथ ही यातायात पुलिस को मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण और वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए एक ठोस योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिलारी (न्यायिक), जिला विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया और मेले को बेहतर व व्यवस्थित बनाने के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि श्री रामनगरिया मेला इस बार अधिक आकर्षक, सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित रूप में आयोजित किया जाए, ताकि जिले के साथ-साथ बाहरी जनपदों से आने वाले भक्तों और पर्यटकों पर भी सकारात्मक और यादगार प्रभाव पड़े।


