– बच्चों को निशाना बना रहे थे यौन टिप्पणियों से भरे प्रोफाइल
– Meta की सख्ती, बाल यौन शोषण की कोशिश करने वाले अकाउंट्स पर एक्शन
लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 1.35 लाख अकाउंट्स को हटाया है। मेटा कंपनी के मुताबिक, ये अकाउंट्स बच्चों जैसे अकाउंट्स पर आपत्तिजनक या यौन टिप्पणी कर रहे थे।
Meta ने बताया कि कई अकाउंट्स वयस्कों द्वारा संचालित थे, लेकिन वे बच्चों के अकाउंट्स जैसा व्यवहार कर रहे थे और बच्चों से यौन सामग्री मांग रहे थे। ऐसे गंभीर मामले को देखते हुए मेटा ने तुरंत कार्रवाई की और इन प्रोफाइल्स को परमानेंटली डिलीट कर दिया।
यह कदम बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और Meta ने साफ किया है कि ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति लागू की जाएगी।