– धारा बढ़ाने के नाम पर मांगे थे ₹15,000, अब खुद पर ही लग गईं धाराएं
झांसी (मऊरानीपुर) | उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे से एक बार फिर शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा ने एक केस में धारा बढ़ाने के नाम पर पीड़ित से यह रकम मांगी थी।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति किसी मामले में न्याय चाहता था, लेकिन दरोगा ने न्याय की राह आसान करने की बजाय उसे भ्रष्टाचार का ऑफर दे डाला। जब पीड़ित ने पैसे देने में आनाकानी की, तो दरोगा ने केस को कमजोर करने की धमकी दे डाली। परेशान पीड़ित ने समझदारी दिखाते हुए यूपी एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दी और फिर तय योजना के तहत आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
एंटी करप्शन टीम ने पहले ही दरोगा की निगरानी शुरू कर दी थी। जैसे ही रिश्वत की रकम तय हुई और उसे देने का समय आया, टीम पहले से मौके पर मौजूद थी। दरोगा ने जैसे ही पीड़ित से ₹15,000 लिए, टीम ने उसे दबोच लिया। मौके से रकम भी बरामद कर ली गई।
जिस दरोगा ने दूसरों पर धारा बढ़ाने की सौदेबाज़ी की, अब उसी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।
अगर आपसे कोई पुलिसकर्मी, दरोगा, इंस्पेक्टर या सिपाही रिश्वत मांगता है, तो डरें नहीं। उसे साफ मना भी न करें। बस इतना कहें: “थोड़ी देर में लेकर आता हूं।” और फिर तुरंत इस नंबर पर कॉल करें: 9454402484 – एंटी करप्शन टीम, उत्तर प्रदेश, आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, और कार्रवाई तत्काल की जाएगी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ समाज को जागरूक बनाइए। ऐसे अधिकारियों को बेनकाब कीजिए जो वर्दी की आड़ में जनता को लूटते हैं।
“आपका साहस ही समाज को ईमानदार बनाएगा।”