33.4 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

PAC के स्वीमिंग पूल में डूबकर इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की मौत, पुलिस महकमे में शोक

Must read

लखनऊ: शुक्रवार की सुबह लखनऊ पुलिस विभाग के लिए दुखद खबर लेकर आई। शहर के क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी (Inspector Ashwani Chaturvedi) की अचानक मौत हो गई। वे PAC की 35वीं बटालियन के स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में डूब गए।

साथियों ने जब उन्हें नहीं देखा तो खोजबीन की और उनका शव पानी से बाहर निकाला। आनन-फानन में अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अफसर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

हालांकि मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के मुताबिक डूबने के कारण उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा।

इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी लंबे समय से लखनऊ में सेवा दे रहे थे और वे मेहनती एवं ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article