25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव का निरीक्षण दौरा, प्रशिक्षण और अनुशासन की सराहना

Must read

लखनऊ: कैंट – लखनऊ (Lucknow) NCC ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर (Group Commander Brigadier) पुनीत श्रीवास्तव ने 63 यूपी बटालियन एनसीसी यूनिट लखनऊ द्वारा 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) का दौरा किया। यह शिविर 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ कैंट में आयोजित किया गया।

ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव के शिविर पहुंचने पर कैंप कमांडेंट एवं यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरपी सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट ने ब्रिगेडियर श्रीवास्तव को CATC एवं थल सैनिक कैंप (TSC) के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से कैडेटों को राष्ट्रीय एकता, नेतृत्व, अनुशासन और सामूहिक भावना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ब्रिगेडियर श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सुविधाओं और कैडेटों द्वारा दिखाए जा रहे अनुशासन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कैडेटों से संवाद करते हुए उनके उत्साह, जिम्मेदारी की भावना और नेतृत्व क्षमताओं की सराहना की।

ग्रुप कमांडर ने कहा कि एनसीसी जैसे संगठन युवा वर्ग को न केवल अनुशासन और आत्मनिर्भरता सिखाते हैं, बल्कि उनमें देश सेवा की भावना भी जागृत करते हैं। यह शिविर कैडेटों के लिए शारीरिक, मानसिक और नेतृत्व विकास का सशक्त मंच साबित हो रहा है, जिसमें वे राष्ट्रीय एकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों से भी जुड़ रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article