9 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

मेला श्री रामनगरिया में गंगा आरती की तैयारियों का निरीक्षण

Must read

स्नान घाटों की सुरक्षा और सड़क–फुटपाथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आज मेला श्री रामनगरिया (Shri Ramnagariya) पहुंचकर गंगा आरती (Ganga Aarti) की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्नान घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा मेला क्षेत्र में चल रहे सड़क और फुटपाथ निर्माण कार्यों को मानकों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के अवसर पर अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार, मेला लिपिक संजय मिश्रा, संदीप दीक्षित, राजकुमार, गौरव कुमार, रोहित मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। गंगा आरती के महंत पी.एन. शुक्ला भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि रहे। स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और आवागमन के सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हों, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article