32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मंगलवार को पांचाल घाट स्थित गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh idol immersion) स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) पुख्ता रहे और भीड़ प्रबंधन की पूरी तैयारी की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की विशेष जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके बाद जिलाधिकारी ने नौगवां पांचाल घाट और फतेहगढ़ बाजार में बने गणेश पंडालों का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आयोजकों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक सुधार व प्रबंध करने के निर्देश दिए।श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article