23 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

लोहिया चिकित्सालय में AIDS नियंत्रण कार्यक्रम का निरीक्षण, HIV जांच को लेकर लगाए जाएंगे विशेष कैंप

Must read

फर्रुखाबाद: डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (Lohia Hospital) में उत्तर प्रदेश राज्य AIDS नियंत्रण समिति के अंतर्गत दिशा कलेक्टर आगरा से आई सीएसओ रेनू कौशल ने मंगलवार को कार्यक्रमों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में संचालित एड्स नियंत्रण एवं जागरूकता से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्धारित टारगेट के अनुसार किए जा रहे कार्यों को बारीकी से परखा।

सीएसओ रेनू कौशल ने निरीक्षण के दौरान HIV जांच से संबंधित रिपोर्टों को चेक किया तथा निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में HIV पॉजिटिव मामलों की पहचान अधिक हो रही है, वहां विशेष जांच कैंप लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और परामर्श से संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है, इसके लिए फील्ड स्तर पर सक्रियता और बढ़ाने की आवश्यकता है।

लोहिया अस्पताल में तैनात एसटीआई परामर्शदाता डॉ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गैर जनपदों में कार्य करने वाले लोग जब अपने घर लौटते हैं, तो उनकी जांच कराना भी अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर जांच एवं जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके और जरूरतमंदों को समय पर परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान सीएसओ रेनू कौशल ने अस्पताल में उपलब्ध अन्य अभिलेखों का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता और नियमित अपडेट बेहद जरूरी है, ताकि शासन स्तर पर सही जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।निरीक्षण के अंत में उन्होंने अस्पताल प्रशासन और एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही HIV/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है और समाज को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article