कमालगंज: थाना क्षेत्र के फतेहपुर राब साहब गांव में 12 दिन पहले पड़ोसी महिला की पिटाई (beaten) से घायल हुई पांच वर्षीय मासूम नायरा की शनिवार भोर इलाज के दौरान मौत (Innocent boy dies) हो गई। बच्ची के निधन से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर राब साहब निवासी विपिन कुमार की पुत्री नायरा 22 सितंबर की शाम पड़ोसी किशोर के घर खेलने गई थी। इसी दौरान किशोर की पत्नी रूपा ने पुराने विवाद की रंजिश में नायरा के साथ मारपीट कर दी थी। मारपीट में बच्ची के दोनों पैर टूट गए थे। परिजनों ने उसे पहले फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर चार दिन पूर्व कानपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। शनिवार भोर नायरा ने वहीं इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शव घर पहुंचते ही मां कंचन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम नायरा तीन बहनों — काव्या और अनक — में दूसरे नंबर की थी और गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ती थी। परिजनों ने पहले ही आरोपी महिला रूपा के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विपिन कुमार ने बताया कि बेटी के शरीर में इंफेक्शन बढ़ गया था, जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। घटना की सूचना पर दरोगा हुकुम सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।