38.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

बाइक सवार घायल की दिल्ली ले जाते समय मौत, परिवार में मचा कोहराम

Must read

– 18 जून को मोहम्मदाबाद में कार की टक्कर से हुआ था घायल, ईलाज के दौरान तोड़ा दम

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के पट्टी खुर्द मोड़ पर सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक को दिल्ली ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक बिजली विभाग में ठेके पर मीटर लगाने का कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

थाना क्षेत्र के पीपर गांव निवासी सुरजीत शाक्य (35) पुत्र राजेश शाक्य 18 जून 2025 को इटावा-बरेली हाईवे पर पट्टी खुर्द मोड़ के पास अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक कार सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुरजीत को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां से उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने 21 जून को थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके तहत मुकदमा अपराध संख्या 193/25 की धारा 281/125(बी), 324(4) बीएनएस में पंजीकृत किया गया। इलाज के लिए परिजन उन्हें कई अस्पतालों में ले गए, परंतु हालत में सुधार न होता देख 6 जुलाई को दिल्ली ले जाया जा रहा था। रास्ते में शाम करीब 6 बजे सुरजीत ने दम तोड़ दिया।

मृतक की बहन अर्चना ने कोतवाली प्रभारी को इसकी फौरी सूचना दी। सूचना पर उप निरीक्षक सुरेश सिंह चाहर ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुरजीत बिजली विभाग में मीटर लगाने का कार्य करता था। उसकी मौत से परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। पीछे 11 वर्षीय पुत्र दिव्यांश और 6 वर्षीय पुत्री जानवी को रोता-बिलखता छोड़ गया। मां रामवती, बहन अर्चना और पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article