फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ (Collectorate Fatehgarh) में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (filariasis eradication campaign) का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं दवा खाई और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी दवा खिलाई, जिससे अभियान की शुरुआत का संदेश पूरे जनपद में पहुंच सके।
शुभारंभ के बाद जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय पपीहापुर पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई और उन्हें बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है, लेकिन समय पर दवा लेने और बचाव के उपाय अपनाने से इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि अभियान के दौरान घर-घर जाकर दी जाने वाली दवा अवश्य लें और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।