फर्रुखाबाद: महायोजना (Master Plan) के बारे में आलू विपणन संघ के निदेशक अशोक कटियार द्वारा प्राधिकारी विनिमित क्षेत्र से मांगी गई जानकारी पर उन्होंने तथास्थित से अवगत कराया है।
प्राधिकारी विनिमित क्षेत्र में बताया कि महायोजना- 2031 को Farrukhabad.nic.in की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे किसी भी संस्था/जन सामान्य के द्वारा देखा जा सकता है तथा किसी भी कार्यालय दिवस में फर्रुखाबाद फतेहगढ़ महायोजना-2031 के सम्बन्ध में कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट / नियत प्राधिकारी, विनियगित क्षेत्र में सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रतिवेदन को मुद्रित कराने की प्रक्रिया चल रही है तथा मुद्रण होने के उपरान्त जन सामान्य द्वारा प्रतिवदेन की पुस्तिका निर्धारित सरकारी मूल्य पर प्राप्त की जा सकेगी ।


