दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारत बना विश्व चैंपियन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
नई दिल्ली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 298 रन बनाए। टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना ने 45 और दीप्ति शर्मा ने अहम 58 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों पर रोक दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि “यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। महिला खिलाड़ियों ने मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण से देश का नाम रोशन किया है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। यह जीत नए युग की शुरुआत है और हर बेटी के लिए प्रेरणा है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा, “महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। आप सभी देश का गौरव हैं।” वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर कहा, “भारत की महिला टीम ने अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।”
भारत की इस ऐतिहासिक जीत से देशभर में खुशी की लहर है। क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाईयों के साथ इस जीत का जश्न मनाया।






