फतेहगढ़: जिला उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट (Industry Trade Board Kanchal Group) की बैठक बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवमनोनीत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित की। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।
कार्यवाहक अध्यक्ष रविंदर सिंह बंटी सरदार,वरिष्ठ महामंत्री आलोकरायजादा,कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीश द्विवेदी,पुखराज डागा,सुशील गुप्ता,सुनील राठौर,संतोष गुप्ता, महामंत्री हरीश दुबे,राजू शिवानी अर्पित लांबा, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,शिवेंद गुप्ता उर्फ पंकज,रिजवान अहमद ताज,जितेंद्र कुमार वर्मा,मल्लू यादव,लकी गुप्ता,राजीव कुमार वाजपेई, मंत्री कपिल साध,निशांत साध,अमन तिवारी, गोपाल सारस्वत,सूरज वर्मा, संगठन मंत्री वैभव सोमवंशी,प्रफुल अग्रवाल,गौरव मिश्रा, कानूनी सलाहकार कार्तिक चंद्र मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता,रवीश द्विवेदी एड.,अंकुर मिश्रा एड.,साहिल सागर,प्रदीप चतुर्वेदी,मीडिया प्रभारी वरुण त्रिपाठी को बनाया गया है।
इसके अलावा युवा नगर अध्यक्ष अमन जैन,महामंत्री आकाश गुप्ता शनि, फतेहगढ़ में अध्यक्षअल्लादीन,महामंत्री चमन टंडन,कायमगंज में अध्यक्ष अजीत राजपूत,अर्पण अवस्थी,शमशाबाद में रवि पांडेय,महामंत्री असगर हुसैन रहमानी उर्फ मुन्ना कंपिल में अध्यक्ष नोहिल खान महामंत्री ऋषभ गुप्ता को बनाया गया है।इस प्रकार जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन ने प्रथम बार में ही अध्यक्ष मनोनीत होते ही अपनी जंबोजेट कार्यकारिणी घोषित की है।