24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की आईएएस इंद्रजीत सिंह की सराहना, स्वच्छता में लखनऊ की छलांग को बताया ऐतिहासिक

Must read

स्वच्छ सर्वेक्षण में तीसरी रैंक मिलने पर किया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट

लखनऊ। देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लखनऊ नगर निगम आयुक्त IAS इंद्रजीत सिंह की खुलकर सराहना की है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि लखनऊ की स्वच्छता में यह एक नए युग की शुरुआत है, और इसके लिए IAS इंद्रजीत सिंह के अथक प्रयासों की प्रशंसा की जानी चाहिए।

आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा—

“लखनऊ की तीसरी रैंकिंग केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि जब एक सक्षम नेतृत्व होता है तो बदलाव मुमकिन है। IAS इंद्रजीत सिंह ने शहर की तस्वीर बदल दी है।”

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में लखनऊ को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है, जो अब तक की सबसे बेहतरीन रैंकिंग मानी जा रही है। इस उपलब्धि के पीछे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की दूरदर्शिता, टीम भावना और स्मार्ट वर्किंग अप्रोच को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में कचरा निस्तारण, सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था, और नागरिक सहभागिता को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। ‘हर वार्ड, हर गली स्वच्छ हो’ अभियान से लेकर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जैसे नवाचारों ने लखनऊ को स्वच्छता के नक्शे पर मजबूती से खड़ा कर दिया है।

आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर IAS इंद्रजीत सिंह की कार्यशैली की जमकर तारीफ हो रही है। कई लोगों ने उन्हें ‘रोल मॉडल ब्यूरोक्रेट’ बताया है और उम्मीद जताई है कि देशभर के शहरों में इसी तरह का प्रशासनिक नेतृत्व हो तो भारत स्वच्छता के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article