लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nandi) ने शुक्रवार को इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में Invest UP के सभी कंसल्टेंट्स के कार्यों एवं जिम्मेदारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा का मुख्य उद्देश्य कार्य में जवाबदेही सुनिश्चित करना, गुणवत्ता सुधारना तथा उत्तर प्रदेश को अग्रणी औद्योगिक राज्य बनाने और $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु रणनीतियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न के अनुरूप ढालना था। बैठक में सचिव औद्योगिक विकास एवं सीईओ इन्वेस्ट यूपी विजय किरण आनंद एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मंत्री नन्दी ने प्रत्येक कंसल्टेंट से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनके कार्यों, जिम्मेदारियों तथा टीम संरचना की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए हर महीने अधिक से अधिक लेटर ऑफ कंफर्ट जारी हो, तभी उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। हर महीने 15 से 20 लेटर ऑफ कंफर्ट जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रत्येक टीम सदस्य की भूमिका और योगदान का गहन आकलन किया, ताकि प्रदेश के निवेश इकोसिस्टम को और मजबूत किया जा सके। मंत्री नन्दी ने कंसलटेंट्स को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखें और जवाबदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने राज्य के व्यवसायिक वातावरण और निवेश सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव भी साझा किए।
मंत्री नन्दी ने निवेश मित्रा 3.0 प्लेटफ़ॉर्म पर तकनीक आधारित सेवाओं को और निवेशक-हितैषी बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आवेदन पत्र सरल हों और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ हों, ताकि किसी भी निवेशक को तकनीकी पृष्ठभूमि न होने पर भी प्रक्रिया सहजता से पूरी करने में कठिनाई न हो।
मंत्री नन्दी ने सभी से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी का सामूहिक प्रयास उत्तर प्रदेश को औद्योगिक महाशक्ति बनाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के विज़न को साकार करने की दिशा में होना चाहिए, जिसमें मज़बूत औद्योगिक विकास, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधार और निवेश प्रवाह की अहम भूमिका होगी।