नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के पंजाब में सिख बहुल क्षेत्रों पर छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।
पाकिस्तान ने अपने जवाबी अभियान को “ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस” नाम दिया है, जिसका मतलब होता है – शीशे जैसी मजबूत दीवार। यह नाम कुरान की एक आयत से लिया गया है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान की प्रतिरोध क्षमता को दर्शाना है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पहले “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पीओके स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स पर सटीक हमले किए, जिससे बौखलाकर पाकिस्तान ने बीती रात से ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर के जरिए हमला शुरू किया। पाकिस्तान की ISPR के अनुसार, भारत ने जो संघर्ष शुरू किया है, अब उसे खत्म करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की सेना ने ले ली है।
हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस आक्रामक अभियान को प्रारंभिक चरण में ही विफल कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा दागे गए 30 से अधिक ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट कर दिए गए। साथ ही, किसी भी भारतीय शहर में गंभीर नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
जनरल चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत की तरफ से पाकिस्तानी नागरिकों और मस्जिदों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया जहां से ये कार्रवाई की गई थी।
दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं। भारत के पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नागरिकों से कहा गया है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।