24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

इंडिगो के विमान की वाराणसी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Must read

वाराणसी: कोलकाता से श्रीनगर जा रहे इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के विमान 6E-6961 को बुधवार शाम लगभग चार बजे के बाद ईंधन रिसाव की सूचना के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी। फ्यूल लीकेज की सूचना पर विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतर गया। फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित बैठाया गया और विमान की जांच की जा रही है।

पायलट ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत वाराणसी के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर, विमान शाम 4:10 बजे रनवे पर सुरक्षित उतर गया। पायलट ने स्थिति की जानकारी मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वाराणसी से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी।

गोमती जोन वाराणसी कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी

गोमती ज़ोन पुलिस के अनुसार, विमान में सवार सभी 166 यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें सुरक्षित रूप से आगमन हॉल में पहुँचा दिया गया है। तकनीकी टीम वर्तमान में विमान का निरीक्षण और मरम्मत कर रही है। स्थिति पूरी तरह से सामान्य और नियंत्रण में है। फिलहाल इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन उनसे संपर्क अभी नहीं हो पाया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article