- व्यापारी हितों के लिए बलिदान देने वाले हरिश्चंद्र अग्रवाल को दी गई श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा रविवार को अग्रवाल सभा भवन, निकट भारतीय स्टेट बैंक में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 26 मई 1979 को लखनऊ में व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करते हुए बलिदान देने वाले स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसके माध्यम से सभी उपस्थित जनों ने शहीद हरिश्चंद्र अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि यह दिन व्यापारियों के संघर्ष, बलिदान और एकजुटता की मिसाल है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि हर व्यापारी को शहीद अग्रवाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए संगठन की शक्ति को मजबूती प्रदान करनी चाहिए और व्यापारी हितों की रक्षा के लिए निरंतर सक्रिय रहना चाहिए।
वरिष्ठ व्यापारी सुभाष चंद्र रस्तोगी, निवासी सेठ गली, को संगठन द्वारा विशेष रूप से फूल माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका अभिनंदन करते हुए उनके योगदान को सराहा। संगठन के जिला चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने सभी महिला सदस्यों को गायत्री मंत्र अंकित दुपट्टा भेंटकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता संगठन को नई ऊर्जा देती है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री आनंद वर्मा, नगर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, अमित वर्मा, अमित शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रीती तिवारी, डॉ. गायत्री मिश्रा, सुनीता वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, पुष्पा अवस्थी, रेखा सोमवंशी, श्रद्धा दुबे, रोहित शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवं संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।


