फर्रुखाबाद: भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) पांचाल शाखा द्वारा दीपावली परिवार उत्सव (diwali family celebration) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती मिथलेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष ब्रह्यवर्त प्रान्त रमेश मेहरो़त्राएवं शाखा अध्यक्ष देवेंद्र नारायण श्रीवास्तव शाखा वित्त सचिव अनुपम पुरवार, सचिव संतोष अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती रत्नेश पाल, संगठन सचिव कन्हैया शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
संरक्षक दुष्यंत श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया अनिल सक्सेना द्वारा संस्था का परिचय विस्तार से दिया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि परिषद द्वारा किए जाने वाले जन जनजागरूकता के कार्यक्रम से जनता एवं समाज को काफी लाभ पहुंचता है और समाज अपनी संस्कृति को पहचानता है परिषद द्वारा विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं से बच्चों में अपने देश एवं संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलता है इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि रमेश मेहरो़त्रा ने कहा कि भारत विकास परिषद एक ऐसा गैर-राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन है जो लगभग 6 दशक से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर रहा है। जरूरतमंदों की मदद कर रहा है और आज भी अपने उद्देश्यों को लेकर संस्था इस तरह कार्य कर रही है जिसके सपने संस्थापक सदस्यों ने देखे थे। संस्था के सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के कार्यों की प्रशंसा की और जीवन मे सदैव खुश रहने का मंत्र दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष देवेंद्र नारायण श्रीवास्तव, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गये। इस मौके पर देशभक्ति एवं लोकगीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अविका सिंह ने गायन एवं, काश्वी सिंह, आदि ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में प्रथम उपस्थित हुए पांच परिवारों सहित मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। फैन्सी ड्रेस के माध्यम से बच्चों ने देश की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया।कार्यक्रम का संचालन सचिव संजीव बाथम ने किया। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं कार्यक्रम संयोजक मुकेश सक्सेना, अनुपम पुरवार तथा खेल संयाजिका रिंकी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल एवं रूचि अग्रवाल ने संभाली। अध्यक्ष देवेंद्र जी ने सभी को धन्यवाद दिया।


