28 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

स्वदेशी अपनाने से आत्मनिर्भर बनेगा भारत: मुकेश राजपूत

Must read

फर्रुखाबाद: भाजपा जिला मुख्यालय पर सांसद मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के साथ स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत तकनीकी दृष्टि से कहीं कमजोर नहीं है जब विश्व में कोई भी कोरोना के वैक्सीन नहीं बन पाया तब भारत ने एक नहीं दो-दो वैक्सीन ने बना कर दी और करोड़ों लोगों की जान बचाई।

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सांसद ने नौजवानों सहित सभी से स्वदेशी सामान खासकर लोकल सामान खरीद कर मेहनती लोगों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी हुनर सीख कर दूसरे को सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास होना चाहिए। श्री राजपूत ने जल को बर्बाद न कर ऊर्जा की भी बचत करने को कहा। काम का सम्मान करने का आवाहन करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है। काम को पूरी गंभीरता से किया जाना चाहिए।

जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी के नारे को साकार करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में स्वदेशी सामान खरीदने का बूथ लेवल तक अभियान चलाया है। युवा व महिला मोर्चा के सम्मेलन आयोजित कर स्वदेशी सामान खरीदने का जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान प्रचार के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी।

उन्होंने दीपावली के त्योहार पर स्वदेशी लोकल सामान खरीदने को कहा। वार्ता के दौरान विधायक सुशील शाक्य, हिमांशु गुप्ता, अभिषेक त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article