24 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

भारत का दमदार आगाज़, न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त

Must read

नागपुर: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 48 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। आक्रामक बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और संतुलित टीम प्रदर्शन के दम पर भारत ने कीवी टीम को बड़े लक्ष्य के दबाव में झुका दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपने टी-20 करियर के 5 हजार रन भी पूरे किए। उनके अलावा रिंकू सिंह ने उपयोगी 44 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 25 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दबाव में बिखरती नजर आई और 190 रन पर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत की राह पर नहीं ले जा सकी।

यह मुकाबला रिकॉर्ड के लिहाज से भी खास रहा। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में पहली बार 14 छक्के लगाए और दोनों टीमों के बीच खेले गए किसी टी-20 मैच में सबसे ज्यादा 428 रन बने। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार 23वीं पारी में अर्धशतक लगाने से चूक गए। मैच के दौरान एक चिंता की बात भी सामने आई, जब 16वें ओवर में अक्षर पटेल की उंगली पर गेंद लगी। यह वही उंगली है जिससे वह गेंद को टर्न कराते हैं। अक्षर वर्ल्ड कप टीम के उपकप्तान भी हैं, ऐसे में उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए अभिषेक शर्मा ने कहा कि टीम का माइंडसेट बड़े शॉट खेलने का है और इसके लिए कड़ी तैयारी जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि वह टाइमिंग पर ज्यादा ध्यान देते हैं और हालात के अनुसार जल्दी खुद को ढालने की कोशिश करते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़े स्कोर बनाने और ओस के बीच उसे डिफेंड करने को टीम के लिए प्लस पॉइंट बताया, साथ ही फील्डिंग में सुधार की जरूरत पर भी जोर दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने माना कि भारत में खेलना आसान नहीं होता और भारतीय टीम ने बेहतर क्रिकेट खेला।

मैच के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि टीम में जगह को लेकर दबाव था, लेकिन योजना साफ थी कि रेंज में आने वाली गेंदों पर बाउंड्री लगाई जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि टीम इस आत्मविश्वास और मोमेंटम को वर्ल्ड कप तक ले जाना चाहती है और खिताब जीतने का लक्ष्य रखती है। सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड की टीम वापसी की कोशिश करेगी, जबकि भारत अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article