26.2 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर

Must read

– सिराज ने चौथी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा

लंदन: भारत ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। इसी के साथ पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। मैच का आखिरी दिन बेहद रोमांचक रहा। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उसके 4 विकेट बाकी थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने बाजी पलट दी। सिराज ने तीन विकेट झटके और भारत को ऐतिहासिक जीत (India historic win) दिला दी।

गुरुवार को शुरू हुए टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत पहली पारी में सिर्फ 224 रन बना सका। इंग्लैंड ने जवाब में 247 रन बनाकर 23 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दम दिखाया और टीम ने 396 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 300 रन बना लिए थे।

हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया और ऐसा लगने लगा कि इंग्लैंड आसानी से मैच जीत जाएगा। लेकिन ब्रूक के आउट होते ही भारत ने वापसी की और 354 के स्कोर तक आते-आते इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए। गस एटकिंसन और जोश टंग ने आखिरी जोड़ी में संघर्ष किया। इंजर्ड क्रिस वोक्स भी लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने उतरे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को यादगार जीत दिला दी।

भारत ने सीरीज का दूसरा और पांचवां टेस्ट जीता, जबकि इंग्लैंड को पहला और तीसरा टेस्ट मैच में जीत मिली। चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा। इस तरह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी साझा रही।

– टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक सीरीज में 9 बैटर्स ने 400 रन का आंकड़ा पार किया है। मौजूदा सीरीज में भारत के 5 और इंग्लैंड के 4 बैटर्स ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

– टेस्ट इतिहास में यह दूसरी सीरीज है, जिसमें 7 हजार से ज्यादा रन बने हैं। इससे पहले 1993 की एशेज सीरीज में 7221 रन बने थे। उस सीरीज में 6 मैच खेले गए थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article