33.9 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को भारत ने जवाब दिया, आगे भी देगा : यादव

Must read

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कहा कि देश की बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को भारत ने जवाब दिया और आगे भी देगा।

मुख्यमंत्री कल देर शाम इस अभियान की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा में सभी समाज के धर्मगुरूओं, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के साथ हजारों की संख्या में नागरिकों ने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर भारतमाता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को पस्त किया है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को भारत ने अपनी भाषा में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के लडाकू विमानों और मिसाइलों ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के शब्दों में कहें तो कोई हमको छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं, यह बदलते दौर का भारत है। आतंकियों के पलक झपकते ही हमारी सेनाओं ने एक के बाद एक आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने आतंकवादियों को प्रश्रय देना बंद नहीं किया तो यह नया भारत है जो आतंकियों को समूल नष्ट करता रहेगा। एक आतंकी ने हमारी बहन से कहा था, ‘ तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता देना’, प्रधानमंत्री ने उन आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान के साथ दुनिया ने भारत की शक्ति, साहस, सेनाओं के पराक्रम और शौर्य को देखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का लोकतंत्र प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत राष्ट्रहित से जुड़े ऐसे कठिन निर्णय लिए हैं जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। सक्षम नेतृत्व में सेना ने जबरदस्त प्रतिकार करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ने का कार्य किया है। हमारी तीनों सेनाओं ने अपनी सीमा में रहते हुए अतुलनीय क्षमता का प्रदर्शन किया। पहलगाम हमले के दोषियों को सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री ने सेनाओं को खुली छूट दी। आज का भारत श्री मोदी के नेतृत्व में सशक्त व सक्षम राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने आया है। जब भी कोई आतंकी हरकत होगी, ऑपरेशन सिंदूर के तहत तुरंत प्रतिक्रिया दी जाएगी। दुनिया ने हमारे सेनाओं के साथ मिसाइलों और रॉफेल की भी ताकत को देखा है और कोई ताकत भारत को देश की रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से रोक नहीं सकती। देश के दुश्मन दुनिया के किसी भी कोने में हों, भारत उन्हें ढूंढ़-ढूंढ़कर मारेगा।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आज भोपाल में भारत माता के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन और देश की बहनों सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह का सम्मान करने के लिए तिरंगा यात्रा में जनसैलाव उमड़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भी आतंकी दुनिया के किसी कोने में होगा, उसे ढूंढ-ढूंढ करके मारेंगे। भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में घुसकर सारे आतंकवादियों के शिविरों को नेस्तनाबूद करने का पराक्रम किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई में अनेक आतंकवादी और उनके आका मारे गए हैं। हमारी सेना ने पाकिस्तान और पीओके में की गई इस कार्रवाई में आतंकियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगाया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article