फर्रुखाबाद: तहसील कायमगंज में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) [अखंड प्रदेश] के कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि तहसील कायमगंज प्रशासन बदला लेने की नीयत से कार्य कर रहा है कई समस्याएं मुख्य हैं जिसमें लेखपाल व दरोगा द्वारा एक किसान कार्यकर्ता का खेत जबरदस्ती हरी भरी फसल सहित जुतवा दिया गया तथा इकरा खान जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक का लैंटर आज तक नहीं पड़ पाया।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग के खिलाफ यूनियन द्वारा जो ज्ञापन दिया गया था उसका भी निस्तारण नहीं किया गया। कायमगंज का किसान दुखी व परेशान है किंतु कई बार ज्ञापन व प्रार्थना पत्र देने के बाद में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इन सभी बातों से आहत संगठन दिनांक 5 नवंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अचरा रोड झब्बू पुर क्रॉसिंग के निकट अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा करेगा।आंदोलन का नेतृत्व क्रांति पाठक जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद व गिरीश चंद्र शाक्य जिला महासचिव,राजवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष करेंगे । जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


