– पीड़िता ने कायमगंज कोतवाल से लगाई न्याय की गुहार
– डॉक्टर व स्टाफ पर गाली-गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप
कायमगंज (फर्रूखाबाद)। फर्रूखाबाद जनपद के कायमगंज स्थित कृष्णा हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में आ गया है। एक प्रसूता महिला के साथ अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ द्वारा अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, एक गर्भवती महिला को सोमवार को डिलीवरी के लिए कृष्णा हॉस्पिटल लाया गया था। सफल डिलीवरी के बाद जब डॉक्टर ने टांके लगाने की प्रक्रिया शुरू की, तभी किसी बात को लेकर मरीज और स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर व अस्पताल कर्मियों ने मरीज से दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौज की और मारपीट की भी कोशिश की गई।
पीड़ित महिला के परिवार का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार ने न केवल मानसिक आघात पहुँचाया, बल्कि इलाज को लेकर भी डर का माहौल बना दिया। वहीं पीड़िता का कहना है कि डिलीवरी जैसी संवेदनशील स्थिति में इस प्रकार की अभद्रता असहनीय है और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
परिजन थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा से मिले और मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह पहला मामला नहीं है जब इस निजी अस्पताल में मरीजों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया हो। जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग से मांग की गई है कि कृष्णा हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली की जांच की जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।