शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद क्षेत्र में राह चलती महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (filed a report) की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पहलानी दक्षिण निवासी राशिद राह चलती महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहा था।
उसी दौरान मौके पर मौजूद दरोगा मिथिलेश कुमार ने घटना को देखा और हस्तक्षेप किया। आरोपी के व्यवहार से आक्रोशित दरोगा ने स्वयं थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दरोगा मिथिलेश कुमार की तहरीर पर आरोपी राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।


