भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया

0
434

यूथ इंडिया 
कटक। बाराबती स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज भारत की धमाकेदार जीत के साथ हुआ। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर ढेर कर 101 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारतीय पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। 78 रन पर चार विकेट गिरने के बाद भारत मुश्किल में दिख रहा था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने प्रेशर में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को 175 तक पहुंचाया।
कमबैक कर रहे हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। अंत में जितेश शर्मा (10*) और शिवम दुबे (11) ने उपयोगी योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लेकर भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक को आउट किया। कुछ ही देर में स्टब्स और मार्करम के विकेट भी गिर गए और पावरप्ले में अफ्रीका का स्कोर 45/3 हो गया। भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाकर रखा और रन बनना बेहद मुश्किल कर दिया।
डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ शॉट लगाए, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 11वें ओवर में लगातार स्ट्राइक करते हुए पहले ब्रेविस (22) और फिर केशव महाराज को आउट कर दिया। इसी के साथ बुमराह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने और तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज भी।
अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी घातक गेंदबाजी की। अक्षर ने मार्करम को बोल्ड किया, जबकि चक्रवर्ती ने मार्को जानसेन और फरेरा को आउट कर अफ्रीकी टीम को और गहरे संकट में डाल दिया। पूरी टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन पर सिमट गई। भारत के लिए गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप, अक्षर, चक्रवर्ती और हार्दिक सभी ने महत्वपूर्ण विकेट झटके। शिवम दुबे ने आखिरी विकेट लेकर मैच को खत्म किया। एनगिडी सिर्फ 2 रन बनाकर नाबाद लौटे और सिपामला साउथ अफ्रीका के आखिरी आउट बल्लेबाज रहे।
इस जीत के साथ टीम इंडिया की में जीत की लय बरकरार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों को मजबूत कर रहा है। अब दोनों टीमें दूसरा टी20 मैच खेलने के लिए तैयार होंगी, जहां दक्षिण अफ्रीका जोरदार वापसी की कोशिश करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here