सचिव ने नगर पंचायत को पत्र भेजकर की तत्काल समाधान की मांग
शमशाबाद: नगर पंचायत शमशाबाद (Municipal Council Shamshabad) स्थित सहकारी सेवा पूर्ति भंडार (co-operative service supply stores) एक बार फिर गंभीर संकट का सामना कर रहा है। संस्था के सामने अधूरी पड़ी नाली (incomplete drain) और जल निकासी की अव्यवस्था के चलते वर्षा जल सीधे भवन के अंदर भर रहा है, जिससे भवन को क्षति और भंडारित खाद्यान्न के खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस संबंध में संस्था के सचिव ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजा है, जिसमें साफ-सफाई कराने और अधूरी नाली को तुरंत पूरा कराने की मांग की गई है।
पत्र में कहा गया है:
“वर्षा का जल सीधे संस्था के भीतर घुस रहा है। भवन की दीवारें गीली होकर कमजोर हो रही हैं और अंदर रखा खाद्यान्न खराब होने के कगार पर है। नगर पंचायत को पूर्व में कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है।”
स्थानीय नागरिकों और संस्था के कर्मचारियों ने भी नगर पंचायत से जल निकासी व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने और नाली निर्माण पूर्ण कराने की अपील की है। बरसात के मौसम में यदि यह कार्य शीघ्र नहीं हुआ तो इससे न केवल संस्था की संरचना को स्थायी क्षति पहुँच सकती है, बल्कि सरकारी खाद्यान्न स्टॉक को भी नुकसान हो सकता है।
यह मामला अब जनसुरक्षा और लोकहित से जुड़ा हुआ बन चुका है, जिस पर नगर पंचायत प्रशासन को शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है।