27.4 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

राज्य संग्रहालय में आधुनिक सभागार का लोकार्पण, वर्चुअल टूर और प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

Must read

– लखनऊ और मथुरा संग्रहालय के 360 डिग्री वर्चुअल टूर और वेबसाइट का भी शुभारंभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh) ने मंगलवार को राज्य संग्रहालय (State Museum) लखनऊ में नवनिर्मित सभागार (modern auditorium) का लोकार्पण किया। यह सभागार 172.17 लाख रुपये की लागत से आधुनिक तकनीक के साथ सुदृढ़ किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई। मंत्री ने राज्य संग्रहालय, लखनऊ और मथुरा संग्रहालय के 360 डिग्री वर्चुअल टूर और वेबसाइट का भी शुभारंभ किया।

मंत्री ने कहा कि वर्चुअल टूर की सुविधा से देश-विदेश में बैठे लोग घर बैठे संग्रहालयों की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कर सकेंगे। उन्होंने डिजिटलीकरण की सराहना करते हुए कहा कि पांडुलिपियों का संरक्षण हमारी संस्कृति की रक्षा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शोधकर्ताओं को घर बैठे जानकारी मिलेगी।

कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, भाषण, गायन और फैन्सी ड्रेस जैसी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। मंत्री ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है। मंत्री ने स्कूलों से बच्चों के संग्रहालय भ्रमण की योजना बनाने का निर्देश भी दिया, जिससे वे ऐतिहासिक धरोहरों को समझ सकें। कार्यक्रम में संग्रहालय निदेशक सृष्टि धवन, पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह और बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article