28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा सामग्री भंडार कक्ष का लोकार्पण

Must read

उपसभापति अमरनाथ मिश्रा और महासचिव रामानंद कटियार ने किया उद्घाटन, बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गई राहत सामग्री

हरदोई: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) हरदोई भवन में शनिवार को आपदा सामग्री भंडार (material storage room) कक्ष का लोकार्पण राज्य शाखा उत्तर प्रदेश के उपसभापति अमरनाथ मिश्रा और महासचिव रामानंद कटियार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य और आजीवन सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत समारोह और वालंटियरों को प्रमाण पत्र वितरण से हुई। इसके बाद महासचिव रामानंद कटियार ने संबोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग इसे सरकारी संस्था मानने की भूल कर बैठते हैं, जबकि यह समाज सेवा के लिए समर्पित एक स्वतंत्र संगठन है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वालंटियरों की भूमिका आज के समय में और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। बच्चों को मोबाइल और चॉकलेट के नुकसान के प्रति जागरूक करने, दंत और नेत्र परीक्षण कराने, रक्तदान, अंगदान तथा विद्यालयों में फर्स्ट एड प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों को गति देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर जिले के रेड क्रॉस में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी और ब्लड डोनरों की सूची तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर उपसभापति अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारियों और वालंटियरों को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर सीपीआर और दुर्घटना ग्रस्त लोगों की सहायता का प्रयोगात्मक प्रदर्शन भी किया। लोकार्पण के बाद रेड क्रॉस की टीम ने बिलग्राम क्षेत्र के चिरंजू पुरवा, गन्नी पुरवा, कटरी बिछुया आदि बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को तिरपाल, बाल्टी, मच्छरदानी, धोती समेत आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।

इस मौके पर उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव सुनील सिंह सोमवंशी सहित गोपाल द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, महेश चंद्र, रमेश सिंह सोमवंशी, शिवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव प्रकाश त्रिवेदी, नवल किशोर द्विवेदी, एसके दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव, डॉ. कलीमुल्लाह कुरैशी, अतुल द्विवेदी, राजीव सिंह, आनंद गुप्ता, पूर्णिमा श्रीवास्तव, अलका गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, सुहाना जैन, सरोज दीक्षित, मोहम्मद गुड्डू खान समेत बड़ी संख्या में सदस्य और वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article