फर्रुखाबाद: Panchal Ghat गंगा पुल (bridge) पर मरम्मत कार्य के चलते 29 दिनों तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। जनपद फतेहगढ़ के पंचाल घाट गंगा पुल पर मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है। इस दौरान यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है। यह व्यवस्था 25 अगस्त 2025 से 29 दिनों तक सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान भारी वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डंपर, लोडर आदि को फतेहगढ़ की ओर आने से रोका जाएगा और इन्हें वैकल्पिक मार्गों से ही प्रवेश दिया जाएगा। रात 9 बजे के बाद ही सभी भारी वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी।
उन्होंने रूट डायवर्जन व्यवस्था के बारे में बताया कि कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ आने वाले ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डंपर, लोडर आदि को कन्नौज से छिबरामऊ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रात 9 बजे के बाद ही ये वाहन छोड़े जाएंगे। छिबरामऊ से जहानगंज होते हुए फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहन मैनपुरी की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे और रात 9 बजे के बाद ही छोड़े जाएंगे।बेवर ( मैनपुरी) की ओर से फतेहगढ़ आने वाले वाहन बवर में ही रोक दिए जाएंगे और रात 9 बजे के बाद छोड़े जाएंगे। जनपद एटा की ओर से आने वाले भारी वाहन विरसिंहपुर (एटा-फर्रुखाबाद बॉर्डर) पर रोक दिए जाएंगे और रात 9 बजे के बाद ही छोड़े जाएंगे।
जनपद शाहजहांपुर/बरेली की ओर से फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहन थाना अल्लागंज व हुल्लापुर (शाहजहांपुर) तथा जयरामपुर शेरोई, ढाई घाट, शमसाबाद (बरेली) की तरफ रोक दिए जाएंगे और रात 9 बजे के बाद छोड़े जाएंगे।जनपद हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन थाना सावनाजपुर (हरदोई) में ही रोक दिए जाएंगे और रात 9 बजे के बाद छोड़े जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए रूट डायवर्जन का पालन करें, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और मरम्मत कार्य सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।