30.2 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

गोष्ठी में कीट एवं बीमारी से रहे सावधान रहने को -डॉ. सुजीत प्रताप सिंह ने किया आगाह

Must read

गोला गोकर्णनाथ-खीरी: बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल (Bajaj Hindustan Sugar Limited Sugar Mill) गोला क्षेत्र के ग्राम खरेहटा में उत्तर प्रदेश शोध परिषद Shahjahanpur के वैज्ञानिकों द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शरदकालीन गन्ना बुआई हेतु कृषकों को प्रेरित करने तथा गन्ना फसल को रोग एवं कीट मुक्त रखने हेतु वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन ओपी शर्मा ने किया।

आयोजित गोष्ठी में उ०प्र० गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० सुजीत प्रताप सिंह, डॉ० संजीव कुमार पाठक, आशुतोष मधुकर- ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, बलवन्त चौधरी-सचिव गोला एवं चीनी मिल के वरि० महाप्रबन्धक (गन्ना) पी.एस. चतुर्वेदी के साथ अधिकारी व कर्मचारी एंव सेंकड़ों कृषक उपस्थित रहे।

इस गोष्ठी में उ०प्र० गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० सुजीत प्रताप सिंह, पादप एवं कीट रोग विशेषज्ञ द्वारा गन्ने में लगने वाली बीमारियाँ, पहचान एवं निदान की जानकारी दी। डॉ संजीव कुमार पाठक ने नवीनतम प्रगतिशील प्रजातियों में प्रति इकाई गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु मृदा परीक्षण के आधार पर सन्तुलित खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग सम्बन्धी जानकारी दी।

गन्ना विकास परिषद गोला के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर ने उपज बढ़ोत्तरी एवं विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। गोला सचिव बलवन्त चौधरी द्वारा बताया गया कि जो कृषक समिति के सदस्य नहीं हैं वह 30 सितम्बर तक सदस्य बन जायें। साथ ही साथ मोबाइल नं०, बैंक खाता संख्या, घोषणा पत्र भरकर अवश्य जमा कर दें।

चीनी मिल के वरि० महाप्रबन्धक (गन्ना) ने कृषकों को अवगत कराया है कि चीनी मिल द्वारा चलाये जा रहे गन्ना विकास कार्यक्रम जैसे पेड़ी प्रबन्धन अभियान, कृषि निवेश पर सबसिडी पर उपलब्ध कराने, बुआई के समय उन्नतशील प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराना आदि कार्य किये जा रहे है। जिन कृषकों के खेत खाली हो गये हैं उनमें शरदकालीन गन्ना बुआई में उ०प्र० में स्वीकृत प्रजातियाँ, शोध केन्द्र एवं गन्ना आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार निर्गत की गई प्रजातियों की ही बुआई ट्रेंच विधि से करने की सलाह दी तथा कृषकों को यह भी बताया गया कि अस्वीकृत प्रजातियों की बुआई कदापि न करें, उन्नतशील गन्ना प्रजाति को. 0118, को. 15023, को.लख. 14201, को.शा. 13235, को.शा. 17231 एवं को. 98014 की बुआई कर पैदावार बढ़ायें। इस अवसर पर कृषक रामसागर, विनोद कुमार, गजेन्द्र वर्मा, मातादीन, अनिल, नवल आदि सेंकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article