पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए परखी हकीकत
गोंडा: गोंडा जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) के तहत आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता PET exam के दूसरे दिन गणित पेपर में जनपद के 18 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो रही परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में कुल 7296 के सापेक्ष 6246 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1050 अनुपस्थित पाए गए। जबकि द्वितीय पाली में 7296 के सापेक्ष कल 6305 उपस्थित रहे और 991 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि अनुपस्थिति का कारण गणित का पेपर हो सकता है। आज की परीक्षा में मैथ का पेपर काफी टफ था,ऐसे में कई लोगों ने परीक्षाएं छोड़ दी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।
जिसके क्रम में परिस्थितियों को परखने के लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल व मजिस्ट्रेट के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।