30.6 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

कांग्रेस में संगठन सृजन के नाम पर चाटुकारों और दरबारियों की भरमार अच्छा कदम नहीं: राकेश सागर

Must read

फर्रुखाबाद: कांग्रेस अनुसूचित विभाग (congress scheduled department) के प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार राकेश सागर (Rakesh Sagar) ने कहा कि कांग्रेस संगठन सृजन के नाम पर घूम फिर कर फिर वही जिला अध्यक्ष, वही शहर अध्यक्ष, वही जिला व शहर कमेटियों के पदाधिकारीगण और उन्हीं दरबारियों को प्रदेश कमेटी का सदस्य, प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव, कोआर्डीनेटर और अब सलाहकार जो कांग्रेस में नए लोगों का पूरी तरह से अभाव है। उन्होंने कहा कि यूपी में लंबे समय से चल रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के बाबजूद भी संगठन में नए अच्छे लोगों का स्पष्ट अभाव है।

कांग्रेस संगठन के हर लेवल पर केवल चाटुकार लोग ही पहले की तरह ही छाए हुए हैं, जो जमीन पर तो बिल्कुल ही नहीं है । लेकिन यह नए ऊर्जावान लोगों को उच्च पदाधिकारियों से मिलने ही नहीं देते अथवा मिथ्या रिपोर्टिंग करते हैं। अत: उत्तर प्रदेश में नए लोगों को जोडने और संगठन में पदाधिकारी बनाने का पूरी तरह से अभी भी अभाव नजर आ रहा है।

इसी बजह से यूपी के किसी भी जिले में आज भी कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में जहाँ 150 से 200 मेंबर वाली जिला कमेटियों और शहर कमेटियों के बाबजूद भी पच्चीस से पच्चास लोग दिखाई नहीं पड रहे हैं, क्या यह सब कागजी संगठन है ? आखिर किसकी आंखों में लगातार धूल झोंकी जा रही है । नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी की अथक मेहनत और जनता में कांग्रेस के प्रति बढते प्रेम और सहानुभूति के बाबजूद भी उत्तर प्रदेश में संपूर्ण बदलाव किए बगैर कहीं भी कुछ भी नहीं होने वाला है।

कांग्रेस के बड़े नेता तो सिर्फ अपने जनपदों में गठबंधन में सिर्फ अपनी सीट तक की ही सोच रखते हैं । इसी बजह से ही आज फर्रुखाबाद की ही तरह ज्यादातर अन्य जनपदों के सपाईयों का भी यही कहना है कि सभी सीटों पर सपा ही चुनाव लडेगी। गठबंधन में कांग्रेस को तो पच्चास से साठ सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article