बिजली की समस्या और रेलवे रोड मार्केट के पुनर्जीवन पर भी हुई चर्चा, उत्पीड़न के खिलाफ सख्त रुख
फर्रुखाबाद: उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू कनौजिया के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन की एकजुटता, विस्तार और व्यापारी हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शहर में लगातार हो रही बिजली आपूर्ति की दुर्दशा और रेलवे रोड मार्केट के पुनर्जीवन को लेकर चर्चा हुई। साथ ही, यह भी निर्णय लिया गया कि व्यापारियों के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला का ऐलान:
“फर्रुखाबाद जनपद में यदि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय या उत्पीड़न होता है, तो संगठन उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर उद्योग व्यापार मंडल को किसी भी हद तक जाना पड़े, वह तैयार है।”
सभी उपस्थित सदस्यों ने इस पर सर्वसम्मति से समर्थन व्यक्त किया और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
सदानंद शुक्ला – जिला अध्यक्ष
लालू कनौजिया, राजू गौतम – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अनुपम रस्तोगी – जिला संयुक्त महामंत्री
अरविंद गुप्ता – जिला उपाध्यक्ष
सौरभ शुक्ला, राम मिश्रा – जिला मीडिया प्रभारी
विशाल छाबड़ा, महेंद्र दुबे, गौरव दुबे – जिला मंत्री
नवनीत मिश्रा – जिला संगठन मंत्री
सोनी शुक्ला, नेहा मिश्रा – महिला अध्यक्ष
श्याम सुंदर गुप्ता – जिला युवा अध्यक्ष
अंकुर गुप्ता – युवा महामंत्री
इखलाक खां – नगर अध्यक्ष
अंकुर श्रीवास्तव – नगर युवा अध्यक्ष
राकेश सक्सेना – नगर महामंत्री
कमलेश गुप्ता – लिंगीगंज अध्यक्ष
नीरज मिश्रा – पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष
बैठक का समापन संगठन की एकता और व्यापारी हितों की रक्षा के संकल्प के साथ हुआ। पदाधिकारियों ने आने वाले समय में और सक्रियता के साथ कार्य करने का निश्चय व्यक्त किया।