32 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

शहर कांग्रेस की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर दिया गया बल

Must read

– जनहित के कार्य जन-जन तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम: अंकुर मिश्रा

फर्रुखाबाद। शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा के कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए संगठित संघर्ष करने का आह्वान किया गया।

अध्यक्षता करते हुए अंकुर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा, “जन सेवा ही जनता के हृदय तक पहुंचने का माध्यम है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता की समस्याओं को संकलित कर संगठन के माध्यम से प्रभावी समाधान की दिशा में कदम उठाएं।

बैठक में बताया गया कि जल्द ही नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रमों को योजनाबद्ध तरीके से जमीन पर उतारा जाएगा। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल मिश्रा के साथ-साथ राकेश सारस्वत, अम्मार अली, प्रताप सिंह वाल्मीकि, संजीव शर्मा, अतीक सलमानी, आसिफ, अंजुम मुन्नेखा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, शुभ दीक्षित, विनोद श्रीवास्तव सहित लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लंबे समय बाद शहर कांग्रेस की एक बड़ी बैठक इस रूप में देखने को मिली, जो कि संगठन के पुनः सक्रिय होने की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article