24 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

सीतापुर में रिश्ते की पंचायत बनी रणभूमि सगाई टूटी तो भिड़े दोनों परिवार, पथराव से मचा हंगामा

Must read

सीतापुर/संवाददाता: एक रिश्ते की कड़वाहट ने सीतापुर (Sitapur) शहर में हिंसा का रूप ले लिया। दो परिवारों के बीच शादी तय हुई थी, सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन किसी कारणवश रिश्ता टूट गया। इसके बाद जब समझौते की पंचायत बुलाई गई तो माहौल बिगड़ गया और देखते ही देखते पार्क में पथराव और लाठीचार्ज जैसी स्थिति बन गई।

जानकारी के मुताबिक, शहर के दो प्रतिष्ठित परिवारों के बीच इस वर्ष 23 मई को सगाई हुई थी। शादी 30 नवंबर को तय थी। लेकिन बीते दिनों कुछ व्यक्तिगत मतभेदों और आर्थिक विवादों के चलते रिश्ता टूट गया। दोनों पक्षों ने समाज के बुजुर्गों की मौजूदगी में सुलह-सफाई के लिए सीतापुर के एक पार्क में पंचायत आयोजित की।

गवाहों के अनुसार, पंचायत शुरू होने से पहले ही दोनों ओर से तकरार होने लगी। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने बिना वजह रिश्ता तोड़ा और बदनामी की कोशिश की। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और मामला हाथापाई से पथराव तक पहुंच गया। हंगामे के बीच कई लोग घायल हुए, कुछ वाहनों के शीशे टूट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने तत्काल पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और दोनों परिवारों को थाने ले जाकर समझाया।

सीओ सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज में बढ़ती अहम, दिखावे और रिश्तों में पैसे की दखल पर भी सवाल उठाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article