आम लोगों से संवाद स्थापित करके दिया सुझाव
गोण्डा: वर्तमान समय में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी एवं चोरों के आने संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इन अफवाहों के कारण ग्रामीणों में भय व असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। साथ ही कुछ शरारती तत्व खिलौना drone उड़ाकर भी माहौल को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं। इन परिस्थितियों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी,हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ ग्राम प्रधानों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें।
तथा पुलिस टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करे कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध अथवा बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल डायल-112, नजदीकी चौकी अथवा थाने पर दें। इसके साथ ही बताया कि ग्रामीणों को समझाया जाए कि संदिग्ध व्यक्ति को देखकर कानून स्वयं अपने हाथ में न लें, अन्यथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं अफवाहों पर विराम लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल स्वयं बृहस्पतिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आमने-सामने संवाद स्थापित करके आश्वस्त किया कि जनपदीय पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध है।फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों पर प्रसारित होने वाली झूठी, भ्रामक व गुमराह करने वाली खबरों पर भरोसा न करें। किसी भी सूचना की पुष्टि आधिकारिक माध्यम से ही करें तथा सतर्क रहते हुए पुलिस का सहयोग करें।