15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

नवाबगंज में खंड शिक्षा अधिकारी ने डिजिटल अटेंडेंस को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ने के संबंध में शिक्षकों की बुलाई बैठक

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के नवाबगंज (Nawabganj) में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने डिजिटल अटेंडेंस को सीएम डैशबोर्ड (CM dashboard) से जोड़ने के संबंध में शिक्षकों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी शिक्षकों को 50 प्रतिशत डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लापरवाही पाए जाने पर प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

शासनादेश के अनुसार, डिजिटल अटेंडेंस को इसी माह सीएम डैशबोर्ड में जोड़ा जाना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक की प्रगति अभी बहुत कम है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है।

बैठक में स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक विद्यालय को हर हाल में 50 प्रतिशत डिजिटल अटेंडेंस दर्ज करनी होगी। यदि किसी विद्यालय में 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति पाई जाती है, तो उसके लिए प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को चेतावनी दी कि शासनादेश के अनुसार कार्य करना अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में छात्रों की डिजिटल अटेंडेंस भरना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के साथ शिक्षक प्रशांत कटिहार, राजवीर सिंह, ओंकार सिंह, शालिग्राम गंगवार, संजीव रंजन, आनंद भरण राणा, सैयद आसिफ अली, विनोद कुमार, बालकिशन राजपूत सहित लगभग एक सौ से अधिक शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article