– जनरेटर भी ठप, बाहर से कराना पड़ रहा एक्स-रे
फर्रुखाबाद। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अस्पताल का एक्स-रे रूम बीते एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा हुआ है। एक्स-रे मशीन के लिए जरूरी बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि जनरेटर के सहारे कभी-कभी मशीन चलाने की कोशिश की जाती है, लेकिन वह भी पूरी तरह से चालू नहीं हो पाता। ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को निजी लैब से महंगे दामों में एक्स-रे कराने को मजबूर होना पड़ रहा है।
लोहिया अस्पताल को जिले का सबसे सुविधा सम्पन्न सरकारी अस्पताल माना जाता है, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। जहां एक ओर मरीजों की तादाद दिन पर दिन बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों के कक्ष खाली पड़े हैं और एक्स-रे जैसी मूलभूत सुविधा भी मरीजों को नहीं मिल पा रही।
लाखों की लागत से लगाई गई एक्स-रे मशीन बिजली के अभाव में बेकार पड़ी है। मरीजों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराई गई और न ही जनरेटर को नियमित रूप से चालू किया गया। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही के चलते मरीज इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। आम जनता की सुविधा के लिए लगाई गई महंगी मशीनें तब तक बेकार हैं, जब तक उन्हें चलाने के लिए आवश्यक मूलभूत संसाधन उपलब्ध न हों। मरीजों और उनके तीमारदारों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।