शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम समोचीपुर चितार में खाने-पीने का सामान न लाने के बहाने एक महिला के साथ कथित रूप से मारपीट (beat up) और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता सरवाना पत्नी आसिफ ने पति आसिफ, ससुर उस्मान और सास सहित तीन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी लगातार पीड़िता पर दबाव डाल रहे थे कि वह खाने-पीने का सामान लाए। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि यह उत्पीड़न लगातार जारी था और गुरुवार की घटना इस कड़ी का सबसे गंभीर हिस्सा है।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर शमशाबाद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी महिला के साथ ऐसे उत्पीड़न की घटनाएं न हों।


