34 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना, गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या और अश्लील हरकत का आरोप, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Must read

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के गांव महोई निवासी सबिता सिंह ने अपने पति सहित चार ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, गर्भस्थ शिशु की हत्या और अश्लील हरकत का गंभीर आरोप लगाया है। सबिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबिता की शादी 5 जून 2021 को प्रशांत सिंह पुत्र शिवप्रकाश निवासी ग्राम करनपुर, पोस्ट ज्योता, थाना मोहम्मदाबाद से हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी में लड़की के माता-पिता ने एक लाख रुपये नकद व घरेलू सामान दान स्वरूप दिया था। परंतु शादी के कुछ समय बाद से ही पति प्रशांत, सास मीना देवी, जेठ विजय सिंह उर्फ सोनू और जेठानी पूनम सबिता से लगातार दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे।

सबिता ने आरोप लगाया कि उससे लगातार एक बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकालने और पति की दोबारा शादी कराने की धमकी दी गई।

सबिता ने बताया कि 23 सितंबर 2022 की रात करीब 10 बजे वह गर्भावस्था की स्थिति में अपने कमरे में लेटी थी, तभी उसका जेठ विजय सिंह कमरे में आया और उसे अकेला देखकर गलत नियत से छूने लगा। विरोध करने पर पति प्रशांत, जेठानी पूनम और सास मीना देवी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन आरोपियों ने उल्टा सबिता को ही दोषी ठहराकर बेरहमी से पीटा।

सबिता के मुताबिक, जेठ विजय सिंह ने उसके पेट में लात मारी, जिससे लगभग आठ माह का गर्भस्थ शिशु को गंभीर चोट पहुंची। दर्द और चीख-पुकार के बीच दाई को बुलाया गया और घर पर ही मृत बच्चे का प्रसव कराया गया। मायके वालों को सूचना मिलते ही उसकी मां मौके पर पहुंचीं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

बच्चे का शव सबिता का भाई थाने लेकर गया, लेकिन कार्रवाई के आश्वासन पर ही पुलिस ने अंतिम संस्कार करा दिया। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य ने न तो संपर्क किया और न ही देखने आया। इसके बाद सबिता मायके में रहने लगी। पंचायत के बाद 3 मार्च 2025 को वह फिर ससुराल गई, लेकिन उत्पीड़न दोबारा शुरू हो गया।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के आदेश पर पति प्रशांत, जेठ विजय सिंह उर्फ सोनू, जेठानी पूनम और सास मीना देवी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article